chatgpt ka maalik kaun hai from Health Mohit's blog

ChatGPT का मालिक OpenAI हैं, जिसकी उत्पत्ति का फल, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है. चैट जीडीपी का मालिक कोई व्यक्ति नहीं है बल्कि OpenAI है.

यह एक वैश्विक तकनीकी उद्यम है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम कर रहा है. OpenAI की स्थापना का मूल्य उद्धेश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानव जाति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फायदेमंद हो.

ChatGPT का पूरा नाम “Chat Generative Pre-Trained Transformation” है, जिसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, चैट जीपीटी AI टूल की शुरुआत सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) के साथ-साथ अन्य कई लोग भी शामिल है. जिनमें से कई लोग OpenAI के इनवेस्टर है तो कई इसके डेवलपर है.

जनवरी 2023 से इस AI टूल के सबसे तेजी से यूजर्स बढ़े हैं, जिसके वज़ह से कुछ ही महीनों में Google, Baidu और Meta जैसी कंपनियां भी अपनी अपनी AI Chatbot प्रोडक्ट लॉन्च करना शुरू कर दिया.

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हर रोज कोई न कोई टूल या नए अपडेट आ रहे हैं जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में धूम मचाए हुए हैं.

AI टूलचैट जीडीपी (अंग्रेजी : ChatGPT)डेवलपर या मालिकOpenAIआरंभिक रिलीज30 नवंबर 2022स्टेबल रिलीज24 मई 2023किसमें लिखा गया है?पाइथनवेबसाइटchat.openai.com/chatChatGPT किस देश का है?

ChatGPT को OpenAI द्वारा डिवेलप किया गया है. यह किसी विशेष देश से संबंधित नहीं है. OpenAI कंपनी दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करता है. आज यह AI के क्षेत्र में काफ़ी बड़ा नाम बन गया है.

ओपनएआई (OpenAI) की मुख्यालय यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में स्थापित है. इसके द्वारा निर्माण ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैट बोट आज दुनिया भर के लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है.

हमारे देश में भी इसका इस्तेमाल करने वाले काफी यूजर्स है. फिलहाल कई देशों में ChatGPT का उपयोग करने के सरकार बैन लगा रखी है. लेकिन फिर भी यह काफ़ी देशों में बहुत तेजी से इस्तेमाल हो रहा है और दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं.

क्या सीखा?

जिस तरह से ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल दुनिया में फैला और उपयोग हो रहा है, इसके मालिक को काफ़ी मुनाफा प्रदान करने वाला है.

जहां चैट जीडीपी के कई फायदे और नुकसान बताया जा रहा है, यह देखते हुए कन्फर्म है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है.

आजकल मार्केट में हर रोज कोई ना कोई एआई टूल आ रहा है जिसके कारनामें मानव जाति के दिमाग हिला कर रख दे रहा है.

आप कौन कौन से AI टूल का उपयोग कर रहे हैं और आपको कौन सा बेहतर लगता है? ChatGPT के बारे में आपका क्या ख्याल है? हमें कॉमेंट कर जरूर बताएं.


Previous post     
     Blog home

The Wall

No comments
You need to sign in to comment

Post

By Health Mohit
Added Oct 13 '23

Tags

Rate

Your rate:
Total: (0 rates)

Archives